शहर पटवारी वीरेंद्र सिंह ने की थी 20 हजार रुपये प्रत्येक पावती की माँग, वहीं आलोट के पटवारी विजय मुनिया ने पावती बनाने के लिए 2000 रुपये, दोनों हुए निलंबित
रतलाम : इंडियामिक्स न्यूज़ उज्जैन लोकायुक्त टीम ने आज योजना बना कर जिले में दो पटवारियों के रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा। पहली कार्रवाई टीम ने आलोट में की वहीं दूसरी कार्रवाई नगर के कलेक्टोरेट कार्यालय में की गयी। दोनों पटवारियों को कलेक्टर श्री मति रुचिका चौहान द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा पहली कार्रवाई जिले के आलोट में की गयी। टीम द्वारा हल्का नं. 9 के पटवारी विजय सिंह मुनिया को किसान से पावती बनाने के नाम पर 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। फरियादी नेपाल सिंह निवासी अरवलिया द्वारा पिछले दिनों शिकायत की गयी थी की पटवारी पावती के लिए रिश्वत की माँग कर रहा है जिस पर टीम ने व्यूह रचना बना कर कार्रवाई को अंजाम दिया ।
वहीं दूसरी कार्रवाई टीम द्वारा रतलाम कलेक्टोरेट भवन में कई गयी। जिसमे फरियादी की शिकायत पर उज्जैन लोकायुक्त टीम ने पटवारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी को रंगेहाथ पकड़ा। फरियादी सोहेल खान ने 3 जुलाई को शिकायत की थी कि जमीन के बंटवारे के बाद 6 भाइयो की अलग अलग पावतिया बनवाने के लिए शहर पटवारी द्वारा प्रत्येक पावती के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत की माँग की थी।
जिले में उज्जैन लोकायुक्त द्वारा की गयी आज यह दो बड़ी कार्रवाई है। अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद से विभागों में सजगता व कार्यप्रणाली में सुधार देखने को मिल सकता है।