INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : लोकायुक्त की कार्यवाही पूरी, भ्रष्ट सहकारी समिति प्रबंधक हाड़ा निलंबित

आयकर, रजिस्ट्रार सहित बैंकों से एकत्र किए जाएगा आसामी प्रबंधक का रिकॉर्ड, गुरुवार सुबह 4 बजे शुरू हुई कार्यवाही, शुक्रवार देर शाम में हुई पूरी

रतलाम : लोकायुक्त की कार्यवाही पूरी, भ्रष्ट सहकारी समिति प्रबंधक हाड़ा निलंबित
निलंबित प्रबंधक भारत सिंह हाड़ा.

रतलाम/इंडियामिक्स : लोकायुक्त की गुरुवार सुबह से शुरू हुई कार्यवाही ने अब जाकर विराम लिया है। वहीं पूरे मामले में झाबुआ जिले के ग्राम देवझिरी में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति प्रबंधक भारतसिंह हाड़ा को शुक्रवार देर शाम सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्यवाही लोकायुक्त की जाँच पूरी होने के बाद हुई।

आपको बता दे की लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा गुरुवार सुबह 4 बजे रतलाम के शुभमश्री कॉलोनी सहित निवास के अलावा झाबुआ, मेघनगर एवं इंदौर के निवासों पर आय से अधिक संपत्ति की जांच के लिए छापेमार कार्यवाही शुरू की। रतलाम व अन्य स्थानो पर पहुंची टीम ने 34 हजार वेतन वाले प्रबंधक के पास से 22 लाख से अधिक की नकदी और 50 तोला सोना सहित पांच किलो चांदी के अलावा कीमती भौतिक सुख-सुविधाओं के साधन प्राप्त किए हैं। खास बात यह है कि 24 वर्ष की नौकरी में भारतसिंह हाड़ा ने इतना भ्रष्टाचार कर करोड़ो की संपत्ति से साम्राज्य खड़ा किया था।

इंदौर लोकायुक्त एसपी को समिति प्रबंधक भारतसिंह हाड़ा के खिलाफ अकूत संपत्ति की शिकायत के बाद जांच के दायरे में लोकायुक्त टीम का नेतृत्व करने वाले डीएसपी एसएस भदौरिया ने चर्चा के दौरान बताया कि सभी स्थानों पर जांच के बाद रिकॉर्ड तैयार किया गया है। इसके अलावा अब सस्पेंड भारतसिंह हाड़ा की अकूत संपत्ति की जांच के लिए आयकर विभाग, रजिस्ट्रार विभाग सहित जांच में जब्त खातों के आधार पर बैंकों को पत्र लिख जानकारी जुटाई जाएगी। वहीं मामले में ससपेंड हाड़ा की एक पत्नी रतलाम जिला पुलिस में आरक्षक के पद पर भी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.