रतलाम : मेगा जॉब फेयर का आयोजन, 30 कम्पनियां लेगी भाग

A+A-
Reset
google news

मेगा जॉब फेयर में 30 कम्पनियाँ लेगी भाग, लगभग 900 पदों के लिए युवाओं का होगा चयन, युवाओ के लिए फेयर तक जाने के लिए बस सुविधा भी रहेगी उपलब्ध

रतलाम : मेगा जॉब फेयर का आयोजन, 30 कम्पनियां लेगी भाग
File Photo

रतलाम/इंडियामिक्स : जिले के वे युवक जो शिक्षित है व रोजगार की तलाश में हैं उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा एक सुनहरे अवसर का आयोजन किया जा रहा है। रतलाम में 12 अगस्त 2021 यानी आज मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है। यह फेयर निजी शैक्षणिक संस्था योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महू-नीमच रोड़ धराड़ में होगा।
जॉब फेयर के दौरान 30 कम्पनियाँ लगभग 900 पदों के लिए युवाओं का चयन करेगी। मेगा जॉब फेयर कैंपस प्लेसमेंट सिलेक्शन की तर्ज पर आयोजित होगा जिसमें शामिल होने वाली कंपनी को पता होगा कि किस प्रकार के योग्यताधारी युवा जॉब फेयर से चयनित किए जा सकेंगे।

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ट्रेनी असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, टेक्नीशियन, सेल्समैन, ऑपरेटर, ग्रुप लीडर, हेल्पर, लेब असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में धूत ट्रांसमिशन, टेक्नो क्लीन एयर इंडिया, एवर्टेक, मिंडा कारपोरेशन, पॉलीबॉन्ड, इंडस, केप्को, रैड स्टैंड, पीएनबी, आईशर, मदरसन, प्रतिभा सिंटेक्स, नवशक्ति पीथमपुर मेटल पावर, पोरवाल इंडस्ट्रीज, अजमेरा स्टील, मोहन फ़ूड, अग्रवाल इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, चंद्रा मोटर्स, श्री स्टील, टाइगर सिक्योरिटी, राज कंसलटेंसी जैसी कंपनियां शामिल होने जा रही हैं।

बेरोजगार आवेदक जो कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण है। आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य और जिले तथा जिले से बाहर कार्य करने के इच्छुक हैं वे 12 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे योगेंद्र सागर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस महू-नीमच रोड धराड़ रतलाम में उपस्थित रह सकते हैं।

युवाओं को लाने-ले-जाने के लिए बस सुविधा :

मेगा जॉब फेयर स्थल पर बेरोजगार युवाओं का लाने-ले-जाने के लिए प्रशासन द्वारा बस सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी अहिरवार ने बताया कि 12 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से आईटीआई परिसर रतलाम से बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00