INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : लॉकडाउन अवधी में दूध वितरण की अनुमति हेतु दिया ज्ञापन

रतलाम दूध विक्रेता संघ द्वारा कलेक्टर के नाम दिया ज्ञापन, ज्ञापन में दूध वितरण व्यवस्था को अनुमति देने की माँग, डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रतलाम : लॉकडाउन अवधी में दूध वितरण की अनुमति हेतु दिया ज्ञापन

रतलाम IMN, कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते शासन द्वारा रतलाम शहर में भी रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं जिसके चलते कलेक्टर रतलाम द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशव इस अवधि में सुचारू सुविधाओ के बारे में गाइडलाइन जारी की गयी।

उक्त आदेश में दूध विक्रेताओ को दूध बाँटने की अनुमति नही होने से आज दोपहर में रतलाम दूध विक्रेता संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नवीन कलेक्टर भवन में डिप्टी कलेक्टर श्री मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में माँग की गयी की दूध व्यापारियों को दूध वितरण की अनुमति प्रदान की जाये, जिससे आमजन को समस्या ना हो। दूध वितरण नहीं होने से व्यापारियों के साथ ही ग्रामीण में किसानों को बहुत अधिक नुकसान होने की संभावना है।

उक्त ज्ञापन लेते हुए श्री वास्कले ने इस पर निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया गया। ज्ञापन देते समय दुग्ध संघ के अरुण गुर्जर, मोनू गुर्जर, हेमन्त तिवारी, बंटी गुर्जर, नियाज मंसूरी, राजू बोहरा, विनोद जाट, नीलेश राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.