व्यापारी पर दुकान में घुसकर चलाई गोलियां, प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम जिला चिकित्सालय में किया रेफेर, पुलिस जांच में जुटी

रतलाम इंडियामिक्स न्यूज़ जिले के जावरा में अज्ञात युवक ने दुकान में घुसकर व्यापारी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी। जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आरोपी युवक ने दुकान में जा कर वारदात को अंजाम दिया तथा उसके बाद वह मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक ने तीनों फायर व्यापारी के पेर में किये।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमानी गेट पर स्थित हातिम ट्रेडर्स के संचालक हातिम पिता सहजाद अली उम्र 35 वर्ष पर अज्ञात युवक ने हमला किया। आरोपी हमलावर ने हातिम के दोनों पेरो पर तीन गोलियां चलाई जिससे वह घायल हो गया।
हमले के बाद आरोपी युवक वहाँ से फरार हो गया। दुकान पर कार्य कर रहे कर्मचारियो ने तुरन्त सिटी पुलिस को इसकी सूचना दी तथा घायल को जावरा के चिकित्सालय में उपचार के लिए ले गए। जावरा सिटी हॉस्पिटल में उपचार के बाद घायल को रतलाम जिला चिकित्सालय रेफेर कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। एसपी गौरव तिवारी ने मौके पर पहुँच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही जावरा नगर के हर मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



