मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हाटपीपल्या, विधानसभा क्षेत्र के लिए करी करोड़ों की सौगात की घोषणा

देवास इंडियामिक्स न्यूज़म ध्यप्रदेश में 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही अपने अपनी जीत को लेकर मैदान में डटी हुई है ,आज हाटपीपल्या नगर में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं भाजपा नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचे एवं क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता से रूबरू हुए, माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री कैलाश जी जोशी की प्रतिमा का लोकार्पण किया ।
उसके बाद ठीक 12:00 बजे मुख्यमंत्री जी एवं श्री सिंधिया जी हेलीपैड पर उतरे उसके बाद उनका काफिला प्रतिमा लोकार्पण स्थल की ओर रवाना हुआ रास्ते में बागली से आए हुए बागली जिला बनाओ समिति के लोगों ने मुख्यमंत्री के काफिले को रोका उनको समझाइश देने के बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल की ओर निकल पड़े रास्ते में उत्कृष्ट विद्यालय में कोविड-19 नियंत्रण समिति के सदस्यों की बैठक के लिए रुके एवं यहां पर भाजपा के चुनिंदा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की उसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर श्री कैलाश जी जोशी की प्रतिमा का लोकार्पण किया साथ ही बताया कि श्री जोशी राजनीति में एक संत की उपाधि से संबोधित किये जाते थे।
उनका जीवन संगठन को समर्पित था, तथा उनके संघर्षों के परिणाम स्वरुप ही आज भाजपा मजबूती से खड़ी है। साथ ही नर्मदा उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना को सैद्धांतिक मंजूरी दी,तथा बागली को भी जिला बनाया जाएगा ऐसी घोषणा करी इसके साथ ही अनेकों करोड़ों रुपए की सौगात क्षेत्र को दी मुख्यमंत्री जी के अलावा भाजपा नेता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने भी सभा को संबोधित किया ।
जिसमें उन्होंने जनता से मनोज चौधरी की जीत के लिए आह्वान किया तथा कांग्रेस पर खूब जमकर बरसे उनके अतिरिक्त क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व मंत्री श्री दीपक जी जोशी, पूर्व विधायक श्री मनोज चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया कार्यक्रम के पश्चात श्री मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता श्री सिंधिया वापस हेलीपैड पहुंचकर आगर मालवा के लिए रवाना हो गए।