विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने राम मंदिर निर्माण हेतु 1 करोड रुपए की समर्पण राशी संत श्री नर्मदानंद जी महाराज एवं संत श्री चिदम्बरानंद जी महाराज के समक्ष की भेंट

रतलाम IMN, श्री श्री 1008 नर्मदानन्द जी महाराज के 12 ज्योतिर्लिंगों की राष्ट्रधर्म विजय पद यात्रा पूर्ण कर रतलाम आगमन पर शहर में निकली आज भव्य सनातन धर्म विजय यात्रा के समापन कार्यक्रम में आज शहर विधायक चैतन्य काश्यप द्वारा अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु 1 करोड़ की समर्पण राशि भेंट की गयी।
1 करोड रुपए की समर्पण निधि संत श्री नर्मदानंद जी महाराज एवं संत श्री चिदम्बरानंद जी महाराज के हाथों से अभियान समिति व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत कार्यवाहक श्री शम्भू गिरी एवं प्रांत प्रचार प्रमुख श्री विनय जी दीक्षित जी को भेंट की गयी। उक्त अवसर पर गुरुदेव श्री नर्मदानन्द जी महाराज ने विधायक कश्यप को आशीर्वचन प्रदान किये तथा विधायक काश्यप ने गुरु जी से आशीर्वाद लिया। बापजी ने जनप्रतिनिधि का सही दायित्व निभाने के विधायक काश्यप के प्रयासों की सराहना की। आपको बता दे कि रतलाम जिले से विधायक काश्यप द्वारा दी गई निधि अब तक की सर्वाधिक निधि है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



