INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : आज 10 लाख से अधिक की कीमत के मोबाइल ढूँढ कर दिए, एसपी गौरव तिवारी का सफल अभियान

रतलाम पुलिस की बड़ी सफलता, अन्य राज्यो से भी मोबाइल हुए बरामद, आज प्रेस वार्ता में मालिको को लौटाए, अब तक अभियान के तहत लगभग कुल 58 लाख 67 हजार रूपये के 455 गुम मोबाईल किये गये बरामद

रतलाम : आज 10 लाख से अधिक की कीमत के मोबाइल ढूँढ कर दिए, एसपी गौरव तिवारी का सफल अभियान
SP Gourav Tiwari In Confrence.

रतलाम/इंडियामिक्स : जिले में मोबाइल गुम होने की शिकायत करने पर बहुत कम ही ऐसा होता है की मोबाइल मिलता है। मगर रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा लोगो के आर्थिक नुकसान के दर्द को समझते हुए विशेष अभियान की शुरुआत की गई। आज दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम पर 10 लाख से अधिक के मोबाइल बरामद कर उन्हें उनके मालिको को लौटाया गया।

एसपी गौरव तिवारी ने प्रेस वार्ता में बताया की रतलाम पुलिस द्वारा माह जनवरी 2019 सें एक विशेष अभियान अति. पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार एवं अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुनील पाटीदार के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया। अभियान के तहत सायबर सेल के कार्यवाहक निरीक्षक अय्युब खान, प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. हिम्मत सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक मंयक व्यास, आरक्षक संदिप परमार द्वारा लगभग 300 से अधिक मोबाईल की ट्रेकिंग की गई। गुम हुए मोबाईल मध्य प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यो के विभिन्न शहरों से प्राप्त कर 70 मोबाईल रिकव्हर किये गये।

जनवरी से चलाये जा रहे गुम मोबाईल अभियान के तहत अब तक लगभग कुल 58 लाख 67 हजार रूपये के 455 गुम मोबाईल बरामद किये गये । अभियान के तहत सायबर सेल के कार्यवाहक निरीक्षक अय्युब खान , प्र.आर. मनमोहन शर्मा, प्र.आर. हिम्मत सिंह , आरक्षक विपुल भावसार , आरक्षक मंयक व्यास , आरक्षक संदिप परमार की महत्वपूर्ण भूमिकारही है। वहीं आरक्षक रोशन राठौर थाना माणक चौक, आरक्षक शिवराम मोर्य थाना रावटी, आरक्षक कमलेश पाण्डेय थाना ताल की सहयोगी भूमिका होने से पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी द्वारा इन्हें नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.