पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश ने कलेक्ट्रेट पर उग्र प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को पूरा करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

रतलाम/इंडियामिक्स पेंशनर एसोसिएशन ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन के माध्यम से पेंशनर समस्या ध्यानाकर्षण एवं स्वकृति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज जी चौहान के नाम ज्ञापन रतलाम कलेक्टर को दिया एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और प्रशासन मुख्यमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश की संवेदनशील और निष्ठुर सरकार बुजुर्ग पेंशनर्स को मानसिक तनाव और पेंशनर का आर्थिक शोषण कर मौत की ओर धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 का बहाना बना कर जुलाई 2019 से केंद्रीय पेंशनर के अनुरूप स्वीकार नहीं कर रही है पेंशनर्स को अक्टूबर से 5% का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।
पेंशनर एसोसिएशन ने मांग की कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा उन 506 को विलोपित किया जाए जनवरी 2006 से 218 2008 तक 32 माह का एरियर माध्यमिक उच्च न्यायालय के निर्णय 2 मार्च 2020 अनुसार 6% ब्याज सहित प्रदान किया जाए तथा रिव्यु पेटीशन या अपील का सहारा नहीं लिया जाए क्योंकि हमारे कई साथियों का निधन हो चुका है और जो बचे हैं वह बहुत ज्यादा आक्रोशित हैं इसलिए 32 माह का एरियर सरकार की वचनबद्धता मंत्रिपरिषद के निर्णय एवं गजट नोटिफिकेशन के अनुसार किस्तों में भुगतान किया जाए केंद्र सरकार सातवें वेतन आयोग का लाभ तथा 27 माह के एरियर का भुगतान किया जाए स्वास्थ्य के लिए ₹1000 चिकित्सा भत्ता प्रतिमा दिया जाए।

सरकार पारस्परिक चर्चा के माध्यम से समस्याओं के समाधान पर विश्वास नहीं रखती है इसलिए आंदोलन के माध्यम से ध्यान आकर्षित करने का ही विकल्प शेष रहा है वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम में प्रावधान का सरकार स्वयं पालन नहीं कर रही है और लगातार आर्थिक विपत्ति निर्मित कर उन्हें त्रासदी दी जा रही है इसलिए इस ज्ञापन में उल्लेखित मांग क्योंकि के लिए मुख्यमंत्री को प्रेषित है।
ज्ञापन मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन अध्यक्ष अनिल तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष एसएस 16 तथा अध्यक्ष राजेश व्यास की उपस्थिति और सैकड़ों पेंशनरों के प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के पश्चात श्री सुरेश माथुर द्वारा ज्ञापन लेने उपस्थित सभी पेंशनर साथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा एकता में ही शक्ति है और एकता बनाकर संघर्ष कर हम शासन से अपनी जायज मांग को पूरा करने के लिए लड़के रहेंगे और अपनी मांगों को पूरा करा कर ही दम लेंगे आभार सुरेश माथुर ने माना।