ई पास की मारा मारी के बीच प्रशासन ने किया संशोधन, शासकीय सेवक, फेक्ट्री कर्मचारी आदि के लिये नहीं जरूरत, वहीं मेडिकल व पैथोलॉजी वालो को एसडीएम कार्यालय का ऑफ़लाइन पास जरूरी

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में जिला प्रशासन द्वारा 22 मई से ईपास पास व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए ईपास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना कर्फ्यू पास के संबंध में जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि निम्नलिखित सेवाओं वालों को कर्फ्यू पास नहीं बनवाने हैं, बल्कि उनके पास उपलब्ध पास मान्य रहेंगे ।
यह लोग ना करे आवेदन :-
- शासकीय सेवक (राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत, दूरसंचार, नगरपालिका, पंचायत, रेलवे आदि ) विभाग के कर्मचारियों को विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य रहेगा।
- बैंक कर्मी को बैंक द्वारा जारी पहचान पत्र बैंक कार्य अवधि में मान्य रहेगा।
- मीडिया कर्मियों को मीडियाकर्मी का पहचान पत्र मान्य रहेगा।
- फैक्ट्री वर्कर को एसडीएम कार्यालय रतलाम शहर से पूर्व में जारी पास मान्य रहेंगे ।
- प्राइवेट अस्पताल क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, दवाइयों के थोक विक्रेता, पैथोलॉजी लैब वाले को एसडीएम कार्यालय रतलाम शहर से ऑफलाइन पास प्राप्त करें।
- अभिभाषकों को कोर्ट की निर्धारित समयावधि में बार काउंसिल द्वारा जारी पहचान पत्र मान्य रहेगा।
- जिला प्रशासन ने कहा है कि उक्त सेवाओं वाले व्यक्ति ई पास के लिए आवेदन न करें। उनके पास उपलब्ध विभागीय पहचान पत्र मान्य रहेगा।