सम्पूर्ण भारत में 100 करोड़ डोज़ पूरे होने के संबंध में रंगोली बनाई गई तथा गुब्बारे छोड़कर एवं पटाखे चलाकर खुशियां व्यक्त की गई
रतलाम /इंडियामिक्स मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि संपूर्ण भारत में आज 21 अक्टूबर को कोविड-19 के वैक्सीन के 100 करोड़ डोज़ लगने के उपलक्ष में टीकाकरण केंद्रों पर उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रतलाम शहर के अलकापुरी वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर्षक गुब्बारे लगाए गए।
सम्पूर्ण भारत में 100 करोड़ डोज़ पूरे होने के संबंध में रंगोली बनाई गई तथा गुब्बारे छोड़कर एवं पटाखे चलाकर खुशियां व्यक्त की गई तथा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, श्री आशीष चौरसिया, श्री लोकेश वैष्णव, श्रीमती सरला वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर वर्षा कुरील आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया गया।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने सभी पात्र हितग्राहियों से कोविड-19 का कोविशिल्ड का दूसरा डोज़ 84 दिन के अंतर पर तथा को वैक्सीन का दूसरा डोज़ 28 दिन के अंतर पर अनिवार्य रूप से लगवाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आमजन एवं नागरिकों ने सेल्फी पर अपने फोटो खिंचवाए एवं प्रसन्नता व्यक्त की ।