30.9 C
Ratlām

रतलाम : नामली थाना प्रभारी लाइन अटैच तथा 2 पंचायत सचिव निलंबित, कार्य में लापरवाही

कोरोना पॉज़िटिव आये दुकानदार की दुकान पर बिक रहा था सामान, वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने लिया एक्शन,कलेक्टर द्वारा भी एक्शन लेते हुए बाजना जनपद पंचायत के 2 सचिव किये निलम्बित

रतलाम : नामली थाना प्रभारी लाइन अटैच तथा 2 पंचायत सचिव निलंबित, कार्य में लापरवाही
File Photo

रतलाम/इंडियामिक्स : कोरोनाकाल में जहाँ जिलेभर में प्रशासन सख्ती करने की बाते करता रहता है वहीं सोमवार को दुकानदार पर कार्यवाही ना करने की शिकायत मिलने पर एसपी गौरव तिवारी ने नामली थाना प्रभारी बी. एल. भाभर को लाइन अटैच कर दिया। भाभर के स्थान पर अब ओमप्रकाश चोगड़े को प्रभार सौंपा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नामली का एक वीडियो वायरल हुआ था। बताया गया था कि वीडियो नामली के सेमलिया रोड पर स्थित किराने की एक दुकान का है जो खुली है और लोग वहां खरीदारी कर रहे हैं। यह भी दावा किया गया कि जिस व्यक्ति की दुकान है उसका परिवार कोरोना संक्रमित है। इसकी शिकायत लोगों ने पुलिस से की तो पुलिस का वाहन क्षेत्र से सिर्फ हॉर्न बजाते हुए गुजर गया। दुकानदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

वीडियो सहित यह बात प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में भी लाई गई। इसके कुछ ही देर बाद एसपी तिवारी ने नामली थाने के टीआई बी. एल. भाभर को लाइन अटैच कर दिया। उनके स्थान पर पुलिस लाइन में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक ओमप्रकाश चोगड़े को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ किया गया है।

वहीं दूसरी ओर कील कोरोना अभियान में लापरवाही बरतने पर बाजना जनपद पंचायत की 2 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित किए गए हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विगत दिवस की गई समीक्षा के दौरान लापरवाही पाए जाने पर सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत भूत पाडा के सचिव लाल सिंह डामोर तथा ग्राम पंचायत कुंडल के सचिव सुखलाल निनामा को निलंबित किया। गया है इसके अलावा जनपद बाजना के खंड चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के प्रति भी कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news