INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : लेफ्ट व राइट सिस्टम से खुलेगी दुकाने, चाय, पोहा व स्ट्रीट फूड की दुकाने फिलहाल रहेगी बन्द

अनलॉक की प्रक्रिया के तहत 1 जून से दी गयी छूट में कई बढ़ोतरी, सभी प्रकार की दुकान खुलेगी मग़र लेफ्ट राइट सिस्टम से, वार के हिसाब से रहेगी व्यवस्था

रतलाम : लेफ्ट व राइट सिस्टम से खुलेगी दुकाने, चाय, पोहा व स्ट्रीट फूड की दुकाने फिलहाल रहेगी बन्द

रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में अनलॉक के तहत आज एक ओर फैसला लिया गया जिसमें कल गुरुवार से लेफ्ट राइट का सिस्टम रहेगा। यह व्यवस्था सोमवार से शुक्रवार तक रहेगी। इसके लिए निगम द्वारा शहर में लेफ्ट व राइट के हिस्से में संकोच ना हो इसके लीये मार्किंग भी कर दी गयी है।

यह रहेगी व्यवस्था :-

नई व्यवस्था के मुताबिक 03 जून गुरुवार को सडक़ की दाहिनी (राइट) ओर की दुकाने खोली जाएगी,जबकि 04 जून शुक्रवार को बाई(लेफ्ट) ओर की दुकानें खोली जाएगी। शनिवार व रविवार कम्प्लीट कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा।
फिर सोमवार को दाहिनी(राइट) ओर की और मंलवार को बाई(लेफ्ट) ओर की दुकाने खोली जाएगी। इसी प्रकार अगे क्रमश: यह व्यवस्था जारी रहेगी। शनिवार-रविवार दुकाने संचालित करने की अनुमति नहीं रहेगी।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5% से नीचे आने के कारण अब 50% दुकानें खुल सकेंगी। लेकिन चाय पोहा एवं स्ट्रीट फूड की दुकान खोलने की अनुमति नहीं है। रेस्टोरेंट्स से भी भोजन लेकर घर जाना होगा रेस्टोरेंट में बैठकर नहीं खा सकेंगे इसकेे अलावा 6 व्यक्तियों से अधिक पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकान सील कर दी जाएगी। दुकाने शाम 5:00 बजे तक खुली रह सकेंगी इस संबंध में विस्तृत आदेश देर रात्रि तक जारी कर दिया जाएगा।

रतलाम : लेफ्ट व राइट सिस्टम से खुलेगी दुकाने, चाय, पोहा व स्ट्रीट फूड की दुकाने फिलहाल रहेगी बन्द
Leave A Reply

Your email address will not be published.