19.9 C
Ratlām

रतलाम : सैलाना नगर में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण

कहीं भाजपा तो कहीं काँग्रेस ने किया ध्वजारोहण, नगर में हर्षोल्लास व सद्भाव के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र का पर्व

रतलाम : सैलाना नगर में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण

सैलाना/रतलाम(IMMN) : 26 जनवरी के शुभ अवसर पर भारतीय गणतंत्र दिवस का पर्व धूम धाम से नगर में मनाया गया। नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बस स्टैंड स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्केट में दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित थे पूर्व विधायक संगीता विजय चारेल, जनपद पंचायत सदस्य श्री नारायण मईडा, पूर्व मंडी अध्यक्ष विजय चारेल,शिवगढ़ सैलाना मंडल अध्यक्ष श्याम जी धाकड़, रवि कसेरा,भूपेंद्र जी जयसवाल,मुकेश पाटीदार, रवि शर्मा,ललित कसेरा ,किशोर कसेरा अन्य भजपा नेता व नगर के गढ़मान्य नागरिक उपस्थित थे।

रतलाम : सैलाना नगर में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण

वहीं बस स्टेंड सैलाना पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।सर्वप्रथम महात्मा ग़ांधी जी तस्वीर पर माल्या अर्पण किया गया व इसके पश्चात विधायक हर्ष विजय गहलोत द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस अवसर पर जगदीश पाटीदार, जितेन्द्र सिंह राठौड़, हनी गहलोत, चेतन्य लकी शुक्ला, रामप्रसाद चन्देल, हेमलता धभाई, मंगलेश कसेरा, दिलीप डामर, ब्रजेश चौधरी व अन्य कार्यकता गण उपस्थित रहे ।

रतलाम : सैलाना नगर में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस, हुआ ध्वजारोहण

नगर परिषद सैलाना में भी मना गणतंत्र दिवस

नगर परिषद अध्यक्ष नम्रता जितेन्द्र सिंह राठौर द्वारा नगर परिषद मुख्य गेट के बाहर ध्वजारोहण किया ।इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष चेतन लक्की शुक्ला, जगदीश पाटीदार,रामप्रसाद चन्देल, व अन्य नेतागण के साथ ,मुख्य नगर परिषद अधिकारी जे.पी.गुहा सहित नगर परिषद का सम्पूर्ण स्टाफ अरुण पाठक, नाशिर अली ,सुरेन्द्र चौहान,अभिमन्यु ग्वाले, महेश तँवर,हरिओम सिसोदिया,व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news