रतलाम : विकास के नाम पर बनी सड़के, लोगो के लिए दुर्घटना का भय बनी, जिम्मेदार बने हुए अनजान

A+A-
Reset
google news

रतलाम के महलवाड़ा से निगम तिराहे तक बनी सड़क का काम महीनो बाद जैसे तैसे पूरा हुआ, मगर ठेकेदार अभी भी डीवाईडर का काम छोड़कर गायब है । रोड के बीच में लगे सरिए कभी भी बड़ा हादसे का सबब बन सकते है ।

रतलाम : विकास के नाम पर बनी सड़के, लोगो के लिए दुर्घटना का भय बनी, जिम्मेदार बने हुए अनजान

रतलाम/इंडियामिक्स रतलाम शहर में विकास पिछले कुछ दिनों से लगातार सक्रिय नजर आने लगा है । जो काम सालो से स्वीकृत थे वो अचानक ही एक के बाद एक मूलस्वरूप में आने को लालायित है । अचानक इतने प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है मानो अभी तक 4 साल से आचार संहिता लगी हुई थी ।

कोरोना के 2 सालो का बचा विकास और 2 सालो से सम्भाल के रखा विकास कुल 4 वर्षो का जमा विकास, जिसे लोगो के सामने एक जादू की तरह पेश करने की लालसा लिए विधायक जी और राज्य सरकार चुनाव के ठीक 1 वर्ष पहले ऐसे जंबो पैकेज में प्रस्तुत करेगी जनता को यकीन नही था । खैर चुनाव में भाजपा की हालत कैसी रहेगी ये अलग बात है । अभी हम बात कर रहे है विकास के उस पथ की जो महालवाड़े से निगम तिराहे तक बनी है । जिसे रतलाम की खूबसूरती बढ़ाने के नाम पर बनाया गया है ।

साथ ही महालवाडे की साज सज्जा का कार्य भी इसी के साथ जारी है । सड़क के ठेकेदार इस रोड को पूरा करने के पहले ही ऐसे गायब हो गए जैसे उनका कार्य पूरा हो गया है । रतलाम की जनता जो इस सड़क से गुजरती है उस जनता के लिए संबंधित ठेकेदार ने दुर्घटना का भय स्वरूप रोड के बीच में खुले लगे सरिए छोड़ दिए है । ताकि भय बना रहे कोई शिकायत न कर सके । निगम का कार्य हो या कलेक्टर का कार्य कोई ईमानदारी और जवाबदारी से नही करता । जब तक कोई नेता आकार फटकार न लगा दे कोई सुध लेने वाला नही है ।

रतलाम के विधायक जी अपने अथक प्रयासों से शहर के लिए सौगाते लाते है मगर ठीक से ध्यान न देना और प्रशासन की निष्क्रियता लोगो की जान उस विकास के नाम पर दाव पर लगा देती है । जिसे उसके जीवन को सुगम बनाने के लिए लाया जाता है ।

रतलाम प्रशासन और निगम ऐसे ठेकेदारों पर लगाम लगाएगा ऐसी उम्मीद करते है क्योंकि हमने अपनी बात ए0ने संसाधनों के माध्यम से संबंधित जिम्मेदारी तक पहुंचा दी है । आगे …..

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00