19.9 C
Ratlām

रतलाम : सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किया गया

इसके लिए प्रवासी मजदूर एवं बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता- 10वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी., वजन 55 किलो से ऊपर हो वे आवेदन कर सकते हैं।

रतलाम : सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किया गया

रतलाम / इंडियामिक्स न्यूज़ को जनपद पंचायत पिपलोदा में म.प्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत रतलाम के सहयोग एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के सयुंक्त तत्वाधान से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए भर्ती शिविर आयोजित किया गया जिसमें 15 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें रीजनल ट्रेनिंग सेंटर जवासा नीमच के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने मापदंड के अनुसार 5 युवाओं का चयन किया यह कैम्प विकासखंड पिपलोदा के आजीविका मिशन के समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ

रतलाम : सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किया गया


अगला कैम्प – 09-12-2020 को जनपद पंचायत आलोट, 10-12-2020 को जनपद पंचायत जावरा, 11-12-2020 को जनपद पंचायत रतलाम में भर्ती कैंप सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती संबंधी जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8949460821, 9799414022 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके लिए प्रवासी मजदूर एवं बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता- 10वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष, ऊंचाई 168 से.मी., वजन 55 किलो से ऊपर हो वे आवेदन कर सकते हैं।

रतलाम : सुरक्षा जवान भर्ती कैम्प आयोजित किया गया

इच्छुक उमीदवार 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो , प्रोस्पेक्टस फार्म फीस (चयनित उम्मीदवार के लिए 350/- रूपए) के साथ भर्ती स्थान पर उपस्थित हो। चयनित उम्मीदवार को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत स्थाई नौकरी दी जाएगी ओधोगिक क्षेत्रों में एवं बैंक, ए टी एम, शॉपिंग मॉल, पुरातात्विक विभाग जैसे साँची स्तूप, खजुराहो, उज्जैन महाकाल मंदिर रतलाम इफको ऐसे स्थानों पर 10हजार से 13 हजार तक का मासिक वेतन दिया जायेगा एवं सुविधाएं- पी एफ ,पेंशन , मेडिकल, बोनस, लोन, आवास एवं मेस की सुविधाएं भी दी जायेगी,

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news