INDIAMIX
Voice of Democracy

रतलाम : शहर में तीन तलाक का पहला मामला आया सामने

खाचरोद के अनवर से हुआ था रतलाम की युवती का विवाह, दहेज के लिए मार पीट करता था युवक, सांस ससुर भी देते थे साथ, तीन बार तलाक बोल कर दिया तलाक

रतलाम : शहर में तीन तलाक का पहला मामला आया सामने

रतलाम/इंडियामिक्स : प्रदेश में तीन तलाक पर कानून बनने के बाद शहर में इसका पहला मामला सामने आया है। जिसमे महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है की दहेज की माँग पूरी नहीं करने पर पति द्वारा मार पीट की गयी व तीन बार तलाक बोल कर उसे तलाक दे दिया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंर्तगत जय भारत नगर निवासी एक युवती का विवाह कुछ समय पूर्व उज्जैन के खाचरौद निवासी अनवर शेख से हुआ था। कुछ समय तक सब ठीक चल रहा था। बीते एक साल से विवाहिता का पति अनवर ,ससुर अनीस शेख और सास रुखसाना मिलकर विवाहिता से दहेज़ की मांग करते हुए विवाद करते है। कई बार विवाद के दौरान विवाहिता के साथ सुसराल पक्ष वाले मार-पीट भी करते थे।

काफी प्रताड़ित करने के बाद भी जब विवाहिता ने दहेज़ की मांग पूरी नहीं की तो आरोपी पति ने विवाहिता को तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद विवाहिता रतलाम अपने परिजनों के पास आई और पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद विवाहिता के परिवारजनो ने अनवर और उसके परिवार को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने।

आखिर में विवाहिता पुलिस के समक्ष पहुंची और अपने पति तथा उसके परिवार के खिलाफ दो बत्ती थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़िता के पति -सास ससुर के खिलाफ धारा 498 ए, 323,294, 34 भादिव 4 मुस्लिम महिला ( विवाह अधिकार ) के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.