कोरोना संक्रमण के बीच राजनीति में भी संक्रमण चरम पर, पक्ष व विपक्ष में जमकर तनातनी, पूर्व मुख्यमंत्री “इंडियन वेरिएंट” बोल आये विवादों में हुई FIR, कांग्रेस भी चाहती शिवराज पर FIR
रतलाम/इंडियामिक्स : प्रदेश में संक्रमण की राजनीति लगातार गर्माते जा रही है। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच बयानों की तनातनी जमकर चल रही है। इसी बीच कल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भाजपा की शिकायत पर कोरोना को इंडियन वेरिएंट बताने के नाम पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।
इसी के विरोध में आज रतलाम जिला शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दो ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपे। प्रथम में पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांग की गई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ धोखाधड़ी एवं गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। जिस प्रकार से शिवराज सिंह जी ने करोना की चेतावनी को अनदेखा किया एवं पूरे प्रदेश में दवाई इंजेक्शन के अभाव में हजारों लोग काल के ग्रास बने एवं मृत्यु के आंकड़ों में हेरफेर की गई उसको देखते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए।
दूसरे ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम जिला प्रशासन को सौंपा जिसमें मांग की गई है कि पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कमलनाथ जी पर राजनीतिक विद्वेष के कारण जो मुकदमा दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी।
उक्त ज्ञापन में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शेरानी, नगर निगम पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा, बसंत पंड्या, राजीव रावत ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बुशत, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना बग्गा, एनएसयूआई अध्यक्ष नीलेश शर्मा, आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैतवार, वरिष्ठ अभिभाषक सुनील पारेख ,अभय शर्मा, युवक कांग्रेस किशन सिंगार,जोयब आरिफ, जसपाल बग्गा, सतीश गिरी, राजकुमार लाला, नदीम मिर्जा, तरुण पुरोहित ,राहुल राठौड़, आदि कांग्रेस नेता उपस्थित थे।