विवेचना प्रकरण के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , प्रकरण के 1 नफर फरार आरोपी किरण साकेत पिता कैदी लाल …

सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रियाज इकबाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं एस0डी0ओ0पी0 महोदया मैहर हिमाली सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात आर0पी0 मिश्रा के नेतृत्व में देहात पुलिस ने लूट के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
थाना देहात में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 213/20 धारा 392 ता. हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना प्रकरण के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , प्रकरण के 1 नफर फरार आरोपी किरण साकेत पिता कैदी लाल साकेत निवासी सोनवारी मैहर जो काफी दिनों से पुलिस को चकमा दे कर लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा
काफी प्रयाश के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल samsung का कीमती 10000 का जप्त किया जाकर आरोपी कोपेश न्यायालय किया गया जहाँ से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है । आरोपी उपरोक्त के गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000/- नगद इनाम उद्घघोषित किया गया था ।
सराहनीय भूमिका
- ऊनि आर. पी. मिश्रा थाना प्रभारी देहात
- प्रधान आरक्षक – वीरेंद्र चौबे , शैलेन्द्र डोंगरे
3 आर. रवि सिंह चौहान , कमलेश प्रजाति,शाहंशाह खान,संजय यादव,विकाश
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



