21 C
Ratlām

सतना : जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत पुरवा में हुए भ्रष्टाचार की कराई जाए जांच

अनपढ़ सरपंच को मूर्ख बनाकर सचिव की 3 तिकड़ी ने शासन की योजनाओं का निकाला पलीता

सतना : जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत पुरवा में हुए भ्रष्टाचार की कराई जाए जांच

सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले कि जनपद पंचायत सोहावल अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पुरवा में सचिव की 3 तिकड़ी इस कदर भ्रष्टाचार का कहर ढाया कि अधिकारी मौन रह गए यदि मौके से जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी निर्माण कार्यों का मूल्यांकन एवं समीक्षा करवाएं तो सारी स्थिति अपने आप ही साफ हो जाएगी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा किंतु जिले में बैठे वरिष्ठ अधिकारी ऐसा नहीं करेंगे या तो सावन के अंधे को चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है ।

फिर इनकी आंखों में चांदी का चश्मा जरूर लगा दिया गया है कि इन्हें जनपद पंचायत सोहावल की ग्राम पंचायत पुरवा में सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जैसे कोई खबर ही नहीं है जानकारी के मुताबिक बीते तीन-चार वर्षों में ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं है जहां पर कम से कम 40 से 50 लाख रुपए शासन के ना खर्च हुए हो किंतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कभी भी मौके से जाकर निर्माण कार्यों का मूल्यांकन ही नहीं किया गया और ना ही पुरवा ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की जांच की गई वर्तमान समय में सचिव इस कदर हावी हो गए हैं कि जनपद पंचायत के अधिकारी एवं जिले के अधिकारियों की जेब इतनी भर गई कि कठपुतली बनकर रह गए हैं जिस तरह से शासन की राशि का बंदरबांट एवं दुरुपयोग सचिव द्वारा किया गया है ।

वह अब जिले में बैठे अधिकारियों से छुपा नहीं है फिर भी इन भ्रष्टाचारी तिकड़ी पर आज तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना होना इस ओर इंगित करता है कि कहीं ना कहीं जिले के भी वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है बीते दो-तीन वर्ष के कार्यो कि जांच कराई जाए तो ग्राम पंचायत पुरवा का सारा भ्रष्टाचार निकल कर बाहर आ जाए।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news