कटनी कृषि उपज मंडी में इस समय जानवरों का आतंक न कोई जिम्मेदार है न किसी को परवाह ही है ।

कटनी / इंडियामिक्स न्यूज़ खरीद केंद्रों पर रखे गेहूं-चना बन रहा आवारा मवेशियों का चारा करोड़ों रुपए का अनाज मवेशियों का चारा बन रहा है।कटनी कृषि उपज मंडी पर मवेशियों के झुंड गेहूं व चना को चर रहे हैं। चिंता की बात यह है कि, न तो इसका उठाव हो रहा नहीं, इसकी सुरक्षा के लिए कोई कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
हजारों क्विंटल अनाज लावारिशों की तरह खुले में पड़ा है। मंडी में इस समय जानवरों का आतंक लगभग 300 से 400 सूअर रोजाना किसानों के अनाज को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।मंडी प्रशासन इस ओर आंखें मूंदे खड़ा है पीछे तरफ की बाउंड्री टूटी होने के कारण जहां से जानवर आते हैं कभी-कभी मेन गेट से भी जानवर घुस जाते हैं जिससे अनाज का भारी नुकसान हो रहा है।