21 C
Ratlām

सीहोर : प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बृजेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

काँग्रेस की और से ज्ञापन सौपने वालो मे ब्रिजेश पटेल, ब्रिजेन्द्रौ तिवारी पार्षद सुनील चाँडक राजा मंसूरी, सोनू नायता , जगदीश परमार ,सहित केई काँग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे

सीहोर : प्रतिदिन डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर बृजेश पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

सीहोर इंडियामिक्स न्यूज़ इछावर केन्द्र सरकार ने पिछले दिनो पेट्रोल एवं डीजलकी कीमत मे 09रू प्रतिलीटर की बेतहाशा मुल्य वृद्धि कर आम जनता की दिक्कते बढा दी है। वही मध्यप्रदेश सरकार ने 01 रू. प्रतिलीटर की वृद्धि कर कोरोना महामारी के दौरान इस मुल्य वृद्धि से जनता की तकलीफो मे इजाफ ही किया है।

जबकि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमते आधी से भी कम हो गई है। इस मुल्य वृद्धि से आज आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
इछावर के काँग्रेस के लोगो ने राज्यपाल के नाम इछावर तहसील कार्यलय पहुचकर मुल्य वृद्धि के विरोध मे ज्ञापन सौपा ।


काँग्रेस की और से ज्ञापन सौपने वालो मे ब्रिजेश पटेल, ब्रिजेन्द्रौ तिवारी पार्षद सुनील चाँडक राजा मंसूरी, सोनू नायता , जगदीश परमार ,सहित केई काँग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे वही काँग्रेस मे उस समय एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली जब इछावर काँग्रेस के कमलनाथ गुट के काँग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष संतोष गुप्ता को ज्ञापन की कोई जानकारी नही दी और नही बुलाया गया जिससें काँग्रेस का एक गुट नाराज दिखाई दिया।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news