मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में 21 वार्षिक युवक ने की आत्महत्या जांच शुरू

सीहोर इंडियामिक्स न्यूज़ इछावर के ग्राम कालापीपल निवासी शेलेन्द्र राठोर पिता लखन लाल राठोर निवासी कालापीपल उम्र 21 साल ने अपने ही घर पर कमरे की छत के कुंदे मे रस्सी का फंदा लगाकर अत्महत्या कर ली मामले की जानकारी देते हुये उसके पिता लखन लाल ने बताया की बैरागढ़ के एक व्यक्ति को देढ लाख रूपये देना थे और वह रूपये अपनी जमीन बैचकर दे चूका था । लेकिन वह और रूपयो की माँग कर रहा था परसों मेरे पुत्र के पास मोबाइल पर फोन आया की रविवार को मै पैसे लेने आ रहा हँ।
यह बात शैलेन्द्र ने अपने पिता लखन को बताई तो पिता ने कहा की आने दे बात करेंगे। लखन लाल का कहना था की मैने पाँच लाख मे जमीन बैचकर उसका कर्ज दे दिया था ।लैकिन रविवार को उसने मोबाइल पर मेरे पुत्र को फोन कर आने को कहा इसी के चलते उसने कमरे मे फासी लगाकर अत्महत्या कर ली शैलेन्द्र के शव को इछावर लाया गया जहाँ पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिवार के लोगो को सौप दिया गया इछावर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
कर्ज लेने वाला बैरागढ़ से आ रहा था कमरे मे छात के कुंदे मे रस्सी का फांदा लगाकर अत्महत्या कर ली ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



