18.6 C
Ratlām

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर युवाओं की नहीं हो पा रही है शादी

आजादी के बाद से ही गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित, न गांव में पानी की व्यवस्था है ना रोड की व्यवस्था है नहीं मृत्यु के बाद शमशान घाट पर टीम सेट की व्यवस्था ग्रामवासी जनप्रतिनिधि अधिकारियों के कई बार लगाए चक्कर नहीं हुई समस्या का हल

नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक ऐसा गांव है जहां पर युवाओं की नहीं हो पा रही है शादी
इमेज सोर्स : DESIbitz

नीमच ( अशोक पंवार ) : प्रदेश में विकास कार्यों के दावा किया जा रहा है लेकिन आजादी के कई वर्षों बीतने के बाद भी कई ऐसे गांव और क्षेत्र है जहां पर लोग अब भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं एक ऐसा ही गांव जहां पर हमारी टीम पहुंची और हाल जाने तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आएगी हम बात कर रहे हैं

नीमच जिले के बोरखेड़ी पंचायत के सरजना गांव की जो मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूरी पर है जो पूरा गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जहां पर हमारी टीम पहुंची और हाल जाना तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई आज भी लोग कच्चे रास्तों से गुजरते हुए गांव में पहुंचते हैं और जब हम गांव में पहुंचे तो वहां पर लोगों को पानी पीने की व्यवस्था भी नहीं दिखाई दी गांव वालों का कहना है कि आजादी के बाद से ही इस गांव में मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाई जनप्रतिनिधि आते हैं आश्वासन देकर निकल जाते हैं वहीं कई बार कलेक्टर व अधिकारियों को भी इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं

परंतु आज तक समस्या का हल नहीं हो पाया नहीं इस गांव में रोड की व्यवस्था है नहीं पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था है और शमशान जाने के लिए कच्चे रास्तों से होकर श्मशान घाट पहुंचना पड़ता है वही श्मशान में टिन सीट की व्यवस्था भी नहीं होने के कारण खुले में शव का अंतिम संस्कार किया जाता है जिससे गांव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जब गांव वासियों की हाल जाने दो उनका कहना था कि कई वर्षों से यहां पर युवाओं की शादी भी नहीं हो पाई है क्योंकि जब गांव में मेहमान आ कर गांव को देखते हैं तो यहां पर अपनी बेटियों की शादी करना भी पसंद नहीं करते है

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news