महाराजगंज : फिर लटका सौनौली बॉर्डर के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि अधिग्रहण का मामला, नहीं माने किसान

A+A-
Reset

उन्हें कहा जा रहा है कि मुआवजा दो गुना यानि कि प्रति एकड़ करीब 34 लाख रुपया दर से कुल भुगतान होगा। जिससे कि वह संतुष्ट नहीं हैं। इसके पूर्व भी कई बार उनके भूमि अधिग्रहण के विभिन्न दरों पर मनाने की कोशिश की गई है

महाराजगंज : फिर लटका सौनौली बॉर्डर के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट भूमि अधिग्रहण का मामला, नहीं माने किसान

महराजगंज : भारत-नेपाल के सौनौली बॉर्डर पर बनने वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण में फिर एक बार किसानों का असन्तोष बाधा बन के उभर रहा है। किसान होने वाली भूमि अधिग्रहण के मुआवजे की रकम से असंतुष्ट हैं। शुक्रवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नौतनवा तहसील सभागर में जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार के नेतृत्व में प्रसाशनिक अमले ने किसानों को भूमि अधिग्रहण के लिए मनाने का प्रयास किया।

लेकिन बात नहीं बनी। डीएम किसानों को संतुष्ट नहीं कर पाए। डीएम के जाने के बाद नाराज किसानों ने प्रदर्शन किया। किसान बैजू यादव, पिंकू सिंह, विनोद जायसवाल, रामबृक्ष, दिनेश चंद, मेहदी हसन, मदन लाल, रामजीत, सुदामा, टेक बहादुर, अमर जीत व प्रमोद आदि का कहना है कि वर्ष 2004 से ही प्रशासन उन्हें गुमराह कर रहा है। प्रशासन उन्हें गुमराह कर रही है। प्रशासन उनकी भूमि का सर्किल रेट करीब 17 लाख प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दे रही है।

उन्हें कहा जा रहा है कि मुआवजा दो गुना यानि कि प्रति एकड़ करीब 34 लाख रुपया दर से कुल भुगतान होगा। जिससे कि वह संतुष्ट नहीं हैं। इसके पूर्व भी कई बार उनके भूमि अधिग्रहण के विभिन्न दरों पर मनाने की कोशिश की गई है। एक बार उन्हें 84 लाख प्रति एकड़ मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन प्रशासनिक अमला हर बार अपनी बात बदल कर किसानों को अधिग्रहण मानक से कम मुआवजा दे रहा है।

डीएम डा. उज्ज्वल कुमार का कहना है कि किसानों को नियमानुसार भूमि अधिग्रहण का मुआवजा देने की बात चल रही हैं। उनकी आपत्तियां सुनी गई हैं। अगले हफ्ते फिर सौनौली के किसानों से वार्ता कर समस्या का हल निकाला जाएगा।

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00