INDIAMIX
Voice of Democracy

मध्यप्रदेश : इंफोसिस (Infosys) में जाने का आज आख़री मौका, पढ़िए यह ख़बर

कम्प्यूटर तकनीक से जुड़े क्षेत्र में अगर आपने डिग्री की है तो नामी कम्पनी इंफोसिस दे रही है मौका, मध्यप्रदेश के इंदौर व आसपास के जिले के युवा हो सकेंगे शामिल

मध्यप्रदेश : इंफोसिस (Infosys) में जाने का आज आख़री मौका, पढ़िए यह ख़बर
File Photo

मध्य प्रदेश/इंडियामिक्स : टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नामी कम्पनी इंफोसिस ने मध्यप्रदेश के युवाओ को रोजगार देने के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं। इन्फोसिस (इंदौर) द्वारा अपनी कैंपस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंदौर के साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य जिलों के युवाओं लिए रोजगार प्रदान करने का अवसर दिया जा रहा हैं। यह भर्ती प्रक्रिया 22 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी 12 अगस्त की मध्यरात्रि तक अपने आवेदन इस ई-मेल : Rajani_231609@infosys.com पर साझा कर सकते हैं।

ध्यान रहे की आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता BE/B.Tech/ME/M.Tech in any discipline तथा MCA/MSc(Computer Science/ Electronics/ Mathematics/ Physics/Statistics/IT/Information Science) जरूरी होना चाहिए। तथा अभ्यर्थी को वर्ष 2020 या वर्ष 2021 बैच से पासआउट होना चाहिए।

महाप्रबंधक एमपीएसईडीसी एवं नोडल अधिकारी आईटी विभाग श्री द्वारकेश सराफ ने बताया कि सभी तकनीकी और प्रबंधक संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.