उज्जैन : सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, आत्महत्या करने वाले दंपत्ति की बच्ची की 2 माह पहले ही हुई थी मौत, रविवार को बदमाशों को मिली राहत आज तोड़ेंगे मकान

A+A-
Reset
google news

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत

उज्जैन : सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, आत्महत्या करने वाले दंपत्ति की बच्ची की 2 माह पहले ही हुई थी मौत, रविवार को बदमाशों को मिली राहत आज तोड़ेंगे मकान
सांकेतिक छवि

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ रविवार की सुबह नरवर के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया 10 साल लाने पर उसकी मौत हो गई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है नरवर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह नरवर के समीप तेज गति से आए अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया घटना के बाद वाहन चालक वाहन सहित भाग निकला घायल को अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई मृतक के पास मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान सिद्धार्थ गार्डन इटावा निवासी अशोक पिता मांगीलाल परमार के रूप में हुई मृतक के परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से उज्जैन आ रहा था पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

आत्महत्या करने वाले दंपत्ति की बच्ची की 2 माह पहले ही हुई थी मौत

उज्जैन : सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, आत्महत्या करने वाले दंपत्ति की बच्ची की 2 माह पहले ही हुई थी मौत, रविवार को बदमाशों को मिली राहत आज तोड़ेंगे मकान
सांकेतिक छवि

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ कायथा के समीप आसेर  में घरेलू विवाद के चलते पति जितेंद्र और पत्नी सुनिता ने आत्महत्या कर ली थी दोनों की मौत के बाद गांव वालों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनकी दूर हुई बच्ची की मौत 2 माह पहले हुई थी और उसके बाद से ही दंपत्ति परेशान थे अब दोनों की मौत के बाद एक तरह से उनका परिवार खत्म हो गया है पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था बच्चे की मौत के बाद से ही घर में आपसे घरेलू इलाज होता रहता था आसपास के रहवासियों का कहना है कि पहले बच्चे और उसके बाद दंपति की मौत के बाद उनका परिवार खत्म हो गया पोस्टमार्टम के बाद दोनों पति पत्नी का अंतिम संस्कार एक साथ कराया गया।

भिखारी पीछे पड़े तो श्रद्धालुओं को लगाना पड़ी दौड़ उज्जैन ।रविवार की सुबह महाकाल मंदिर के बाहर भिखारी श्रद्धालुओं के पीछे पड़ गए और उनसे बचने के लिए श्रद्धालुओं को दौड़ लगाना पड़ी महाकाल मंदिर में रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाहर से आए हैं महाकाल मंदिर में अनलॉक के बाद पिछले 2 महीनों से बाहर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ है लेकिन श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद बाहर निकलते ही भिखारियों का सामना करना पड़ रहा है भीख मांगने वाले पैसे मांगते हुए श्रद्धालुओं के पीछे पड़ जाते हो और हाथ तक पकड़ लेते हैं तो कभी कपड़े खींचने लग जाते हैं जब तक श्रद्धालु इन लोगों को दान दक्षिणा नहीं देता है तब तक यह लोग इनका पीछा नहीं छोड़ते हैं कई बार तो श्रद्धालुओं को पीछा छुड़ाने के लिए दौड़ तक लगाना पड़ती है।

रविवार को बदमाशों को मिली राहत आज तोड़ेंगे मकान 

उज्जैन : सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, आत्महत्या करने वाले दंपत्ति की बच्ची की 2 माह पहले ही हुई थी मौत, रविवार को बदमाशों को मिली राहत आज तोड़ेंगे मकान
सांकेतिक छवि

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ गुंडे बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चल रहा है लगभग हर दिन किसी ना किसी बदमाश का मकान पुलिस और नगर निगम द्वारा तोड़ा जा रहा है लेकिन रविवार के दिन पुलिसिया कार्रवाई नहीं कर रही है छुट्टी रखी है पिछले 2 माह से अभियान चलाकर पुलिस ने 18 से अधिक गुंडे बदमाश और हिस्ट्रीशीटर  के खिलाफ कार्रवाई की गई है वही 25 अन्य बदमाशों को भी चिन्हित किया गया है इस कार्रवाई से जहां बदमाशों में भय का माहौल बना हुआ है वहीं कई बदमाश थानों में जाकर पुलिसकर्मियों से मिन्नतें कर रहे हैं तो कई नेताओं की शरण में जाकर अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रुकवाने का भी प्रयास कर रखे हैं लेकिन एसपी के सख्त निर्देश है कि किसी भी नेता की सुनवाई नहीं की जाएगी और अभियान लगातार जारी रहेगा।

Rating
5/5

 

इंडिया मिक्स मीडिया नेटवर्क २०१८ से अपने वेब पोर्टल (www.indiamix.in )  के माध्यम से अपने पाठको तक प्रदेश के साथ देश दुनिया की खबरे पहुंचा रहा है. आगे भी आपके विश्वास के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे

Registration 

RNI : MPHIN/2021/79988

MSME : UDYAM-MP-37-0000684

मुकेश धभाई

संपादक, इंडियामिक्स मीडिया नेटवर्क संपर्क : +91-8989821010

©2018-2023 IndiaMIX Media Network. All Right Reserved. Designed and Developed by Mukesh Dhabhai

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00