21 C
Ratlām

उज्जैन : मौसी भांजी आपस में शादी करना चाहती हैं परिवार ने जताया एतराज मामला माधव नगर थाना पहुंचा

दोनों रिश्ते में मौसी और भांजी है तथा दोनों पिछले एक साल से फ़ोन पर बात कर रही है , करीब एक महीने से दोनों साथ रह रही है . मौसी वंशिका मेंहरा ने बताया की हम दोनों एक साथ रहना चाहते है

उज्जैन : मौसी भांजी आपस में शादी करना चाहती हैं परिवार ने जताया एतराज मामला माधव नगर थाना पहुंचा

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ जगदीश परमार की खास रिपोर्ट उज्जैन के माधव नगर थाने में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें दोनों ही महिला होते हुए दोनों आपस में शादी के लिए राजी हुए लेकिन परिवार वाले एतराज करने लगे जिसके चलते मामला माधव नगर थाना पहुंचा लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया .

दोनों रिश्ते में मौसी और भांजी है तथा दोनों पिछले एक साल से फ़ोन पर बात कर रही है , करीब एक महीने से दोनों साथ रह रही है . मौसी वंशिका मेंहरा ने बताया की हम दोनों एक साथ रहना चाहते है और उसकी भांजी गरिमा वाडिया भी उनके साथ रहना चाहती है मगर उनके घर वाले उसे डरा धमका रहे है मुझे भी मरने की धमकी दे रहे है . इसलिए अब हम शादी करना चाहते है .

पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगो को और दोनों महिलाओ को समझकर अपने अपने घर भेज दिया है . पुलिस स्टेशन पर परिवार वालो में झुमा झटकी भी हुई

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news