21 C
Ratlām

उज्जैन : महिदपुर में १०० साल पुराने मकान से निकला धन

महिदपुर में 100 साल पुराने मकान से निकला बेशकीमती धन, दो मजदूरों से पुलिस ने 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोने के आभूषण किए जप्त

उज्जैन : महिदपुर में १०० साल पुराने मकान से निकला धन

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले के महिदपुर शहर में 100 साल पुराने मकान में खुदाई के दौरान बेशकीमती जेवरात मिले है। महिदपुर पुलिस ने देर रात कार्यवाही करते हुए मकान में खुदाई का काम करने वाले तीन मजदूरों को हिरासत में लिया है। जिसमें से दो मजदूरों से पास से पुलिस ने करीब 5 किलो चांदी और 200 ग्राम सोना बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्यवाही कर रही है।

उज्जैन के महिदपुर घाटी मोहल्ला क्षेत्र में रहने वाले वकील विजेंद्र और सुरेंद्र दुबे के 100 साल पुराने मकान को तोड़कर नए मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा था। बुधवार को मकान की खुदाई के दौरान मजदूरों को तांबे के दो बड़े घड़े नजर आए। मजदूरों ने घड़ो को निकाला तो उसमें से चांदी के आभूषण और गिन्नी के साथ ही सोने के आभूषण मिले। इतनी बड़ी संख्या में सोने और चांदी के आभूषण देखकर मजदूरों की आंखें चोन्धिया गई। लेकिन जानकारी मकान मालिक तक पहुंचती तब तक मजदूर तांबे के घड़े लेकर रफूचक्कर हो गए। शाम को जब मकान मालिक को इसकी जानकारी लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी।

बड़ी संख्या में जमीन के अंदर से गड़ा धन मिलने की जानकारी लगते ही तुरंत महिदपुर पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश मारकर तीनों मजदूरों को हिरासत में लिया और उनके घर से जमीन से निकला हुआ आभूषण बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस ने दो मजदूरों के घरों से 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण और 200 ग्राम के करीब सोने के पुराने जमाने के गहने भी जब्त किए है। इन जेवरात में 1800 ईवी के मुगलकालीन सिक्के भी मिले है। अब पुलिस मामले की गहराई में जाकर मजदूरों से पुछताछ करेगी और जमीन से निकला धन जप्त करने की कार्यवाही करेगी।

रामप्रसाद वर्मा, एसडीएम, महिदपुर
Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news