28.7 C
Ratlām

उज्जैन से सनसनीखेज़ मामला: बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार,एक फरार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में है करीब दो करोड़ की कीमत, 25 लाख में हुआ था सौदा, पुलिस ने धर-दबोचा

उज्जैन से सनसनीखेज़ मामला: बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार,एक फरार
उज्जैन से सनसनीखेज़ मामला: बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार,एक फरार 3

उज्जैन : उज्जैन के कनीपुरा रोड़ इलाके से सनसनीखेज़ मामला सामने आया। उक्त मामला राष्ट्रीय पशु बाघ के खाल(चमड़ी) की तस्करी का है। आरोपी सौदा करते, उसके पहले पुलिस ने तस्करों को रंगे हाथ दबोच !! कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने उक्त कार्रवाई की।

उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने आज पत्रकार वार्ता में बताया की शब्बीर खान नि.केडी गेट बोहरा बाखल, तथा राजेश उर्फ राजू नि. साईंधाम कॉलोनी, दोनो निवासी उज्जैन से पुलिस ने थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के कानपुीरा रोड पर दबिश देकर गुरुवार रात खाल बरामद की। शब्बीर अपने दोस्त राजेश के साथ शेर की खाल बेचने निकला था। बाघ की खाल का राजेश ने 25 लाख में सौदा तय किया था, इसका खरीददार आता उसके पहले ही पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तथा तस्करों को पकड़ लिया गया। चिमनगंज थाना प्रभारी अजीत तिवारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपीगणों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, जिससे कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सके।

उज्जैन से सनसनीखेज़ मामला: बाघ की खाल के साथ दो गिरफ्तार,एक फरार
तस्करों से बरामद खाल

खाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी अधिकारी ने


वन विभाग के एक्सपर्ट ने जांच में पाया कि खाल टाइगर की ही है तथा पुष्टि की, जप्त खाल की करीब 6 फीट लंबाई तथा 3 फीट चौड़ाई है तथा अनुमानित समयानुसार करीब 15 वर्ष पुरानी मालूम जान पड़ती है। जांच में यह भी पता चला है कि शिकार गोली से नहीं किया गया, क्योंकि खाल पर गोली का निशान नहीं है, हो सकता है गले में रस्सी का फंदा डाल सब्बल से शिकार किया हो, इस तरह का एक निशान खाल पर पाया गयाहै।

उक्त मामले में रिमांड के बाद और भी नई जानकारी सामने आने की संभावना है तथा खरीददार के पकड़ जाने के बाद और भी नई जानकारी सामने आ सकती है, फिलहाल खाल से जुड़े इन्वेस्टिगेशन जारी है।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news