21 C
Ratlām

उज्जैन : जिद्दी बॉय ने इंस्ट्राग्राम पर इंदिरा नगर की लड़की से दोस्ती के बाद किया दुष्कर्म

शादी का झांसा देकर फोन पर कहता रहा कि जल्द घर आकर मां बाप से बात करूंगा, अब मोबाइल आ रहा बंद

उज्जैन : जिद्दी बॉय ने इंस्ट्राग्राम पर इंदिरा नगर की लड़की से दोस्ती के बाद किया दुष्कर्म

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ जिद्दी बॉय ने इंस्ट्राग्राम पर इंदिरा नगर की लड़की से दोस्ती के बाद किया दुष्कर्मइंडियामिक्स न्यूज़ जिद्दी बाय के नाम से इंस्ट्रग्राम पर अकाउंट चलाने वाले युवक ने इंदिरा नगर की युवती को फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी और दोस्ती के बाद होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया साथ ही मां बाप से बात करने के बाद शादी का वादा भी किया। पिछले कुछ दिनों से युवक का मोबाइल बंद आया तो युवती को शंका हुई और उसने चिमनगंज थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कराया।

पुलिस ने बताया कि इंदिरा नगर में रहने वाली 22 वर्षीय युवती के मोबाइल एप इंस्टाग्राम पर जिद्दी बाय नामक युवक की फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई। युवती ने स्टेटस देखकर दोस्ती कबूल कर ली। दोनों के बीच मोबाइल पर बातें होने लगी। 16 अगस्त 19 को जिद्दी बाय ने अहमदाबाद बुलाया। युवती घर पर बहाना बनाकर अहमदाबाद पहुंच गई और दोस्त से मिली। यहां से युवक अपनी दोस्त को अहमदाबाद के होटल सनम में ले गया और शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म किया साथ ही युवती को कहा कि जल्द ही उज्जैन आकर तुम्हारे मां बाप से बात करूंगा और फिर दोनों शादी कर लेंगे।

युवती के घर लौटने के बाद भी दोनों के बीच मोबाइल पर बातें चलती रहीं और जनवरी माह में भी युवती अपने दोस्त से मिलने पुन: अहमदाबाद गई। युवक उसे फिर उसी होटल में लेकर गया व दुष्कर्म किया। जब युवती ने दोस्त से उज्जैन चलने को कहा तो उसने कुछ दिन बाद आने का कहकर युवती को घर भेज दिया। कुछ दिनों पहले तक जिद्दी बाय अपनी दोस्त से मोबाइल पर बात करता रहा, लेकिन बाद में मोबाइल बंद कर लिया। युवती को जब पता चला कि युवक ने उसे धोखा दिया है तो चिमनगंज थाने पहुंचकर जिद्दी बाय के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मामला अहमदाबाद का है और आगे की विवेचना गुजरात पुलिस द्वारा की जायेगी।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news