25 C
Ratlām

उज्जैन : युवती को उसके ही प्रेमी ने ब्रिज से फेक दिया, युवती की हुई मौत

बुधवार की सुबह हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे स्थित माधवगंज स्कूल परिसर में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

उज्जैन : युवती को उसके ही प्रेमी ने ब्रिज से फेक दिया, युवती की हुई मौत

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़. हरिफाटक ओवर ब्रिज से एक युवती को फेंककर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला आया है। पुलिस ने इस मामले में युवती के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। दरअसल घटना बुधवार की रात्रि करीब ढाई बजे की है। मामले में युवती को ओवर ब्रिज से फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है।

वारदात का सीसीटीवी वीडियो


बुधवार की सुबह हरिफाटक ओवर ब्रिज के नीचे स्थित माधवगंज स्कूल परिसर में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। सूचना मिलते ही महाकाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआत में पुलिस को ये मामला आत्महत्या का लगता है पर जब पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये तो मामला हत्या का निकला। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि किस तरह युवक ने युवती को ओवरब्रिज से नीचे फेंका।

इस पर पुलिस ने युवती को नीचे फेंकने वाले युवक की शिनाख्त की और उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि गिरफ्तार युवक का नाम सचिन है और वह नीलगंगा जबरन कॉलोनी क्षेत्र में ही का रहने वाला है। मृत युवती काजल से उसकी रिलेशनशिप थी। काजल के चरित्र शंका को लेकर उसका विवाद हुआ। विवाद करते हुए दोनों हरिफाटक ओवर ब्रिज पहुंचे और यहां झगड़ने के दौरान युवक सचिन ने युवती काजल को उठाकर हरिफाटक ओवर ब्रिज जे नीचे फेंक दिया और मौके से भाग गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

गुरुवार को एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया उनके मुताबिक इस हत्याकांड का खुलासा करने में महाकाल टीआई अरविंद सिंह तोमर, उप निरीक्षक गगन बादल, वीरेंद्र बंदेवार, आरक्षक मनीष यादव, भूपेंद्र सहित अनिल ठाकुर देवेंद्र पांडे हरेंद्र प्रमोद एफएसएल अधिकारी अरविंद नायक एएसआई विनोद राठौर आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news