31.4 C
Ratlām

उज्जैन : चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा

शातिर महिला चोर गिरफ्तार व  पचास हजार नगदी बरामद

उज्जैन : चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा
उज्जैन : चोरी की वारदात का 24 घंटे के भीतर खुलासा 2

उज्जैन- पुलिस अधीक्षक   सत्येंद्र कुमार शुक्ल  के निर्देशन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमरेन्द्रसिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेडा वंदना चौहान  के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री जयसीराम बरडे के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी तारतम्य  फरियादी ने थाना नागझिरी पर रिपोर्ट किया कि फरियादी चकरावदा टोल नाके का प्रभार देखता है। अंजुश्री होटल पीछे नागझिरी उज्जैन में रहता हैं। तथा उसने घरू कार्य करने हेतु एक महिला को रखा जिसका निवास स्थान जीवनखेड़ी है।    टोल नाके के कलेक्शन को नगदी 3,36,160/- रूपये फरियादी ने घर पर लाकर रखे थे। थोड़ी देर बाद बैग में रखी राशि चेक करते उसमें नगदी 50,000/- रुपए कम निकले जिस पर से थाना नागझिरी पर अपराध क्रमांक 30/21 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर से नागझिरी थाना प्रभारी जयसीराम बरडे एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा फरियादी के घर में काम करने वाली महिला से घटना के संबंध में पुछताछ करते उसके द्वारा 50,000/- रूपये चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर से अपराध सदर में आरोपियां से चोरी किये गये 50,000/- रूपये जप्त कर अरोपिया को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news