उज्जैन में एक महिला ने एक युवक को थाने के सामने ही पिट दिया , बहुत देर तक दोनों में झुमा झटकी होती रही जब पुलिस की नज़र पड़ी तब कही जाकर दोनों को अलग किया गया ।

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ खाराकुआ थाने के सामने मिर्जा नईम बेग मार्ग पर दो बाइक आपस में भिड़ गई . दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी . जिसमें महिला और युवकों में विवाद हो गया गाली गलौज करने पर गुस्साई महिला ने तीन बाइक सवार शहनवाज भाइयों और कमलेश को खाराकुआ थाने के सामने ही पीट दिया पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है ।
यह घटना जब हुई तो वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई महिला जब गुस्से में युवकों को पीट रही थी उसी समय पुलिस के जवानों ने महिला के चुंगल से युवकों को बचाया । महिला बहुत ही आक्रामक रुख में लग रही थी । अगर समय पर पुलिस बिच बचाव नही करती तो शायद उन लडको की शामत आ जाती ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



