जिले में गत दिनों हुई बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर बही जिस कारण नेमावर सहित नर्मदा के तटीय इलाके के सारे गांवों में बाढ़ के हालात बने थे

देवास / इंडियामिक्स न्यूज़ जिले में गत दिनों हुई बारिश के चलते नेमावर में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 20 फीट ऊपर बही जिस कारण नेमावर सहित नर्मदा के तटीय इलाके के सारे गांवों में बाढ़ के हालात बने थे।जिससे क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत करवाया था।
बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने व राहत पहुंचाने के उद्देश्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कृषि मंत्री कमल पटेल के साथ आज दोपहर नेमावर पहुंचे। यहां हेलीपेड पर क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा मुख्यमंत्री की आगवानी की।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, खातेगांव एसडीएम संतोष तिवारी, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाहा, नेमावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल सहित अन्य मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में पहुंचकर किसानों व प्रभावित नागिरकों से चर्चा के दौरान हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए कहा कि वे चिंता ना करें, प्रदेश सरकार हर संभव मदद करते हुए इस आपदा की घड़ी से सभी को निकाल लेगी।
उल्लेखनीय होगा कि मुख्यमंत्री के आने के पूर्व ही सोमवार रात विधायक सहित जिला प्रशासन ने नेमावर की निचली बस्तियों का व नर्मदा तटीय क्षेत्र के बाढ से प्रभावित हुए रहवासियों से मुलाकात कर नुकसान व उनकी समस्याओं की जानकारी ली। विधायक शर्मा ने समाजसेवियों एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के सेवा प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा कि बाढ़ के दौरान अब तक लगभग 15000 भोजन पैकेट बाढ़पीड़ितों को उपलब्ध करवाकर उनके दोनों समय के भोजन की व्यवस्था की गयी।
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से सड़क मार्ग से भोपाल लौटे शिवराज
मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार नेमावर से भोपाल लौटने की तैयारी में थे मगर उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने से कार द्वारा सड़क मार्ग से भोपाल रवाना हुए।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



