डंपर ने मारी बाइक सवार को टक्कर 2 लोगों की मौके पर मौत एक महिला घायल

इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59 ए पर अंधगति से दौड़ रहे डंपर यमदूत का रूप धारण कर लोगों की मौत का सबब बन रहे हैं। अंधगति से डंपर दौड़ाते चालक कभी ओवरटेक के चक्कर में तो कभी जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचने के चक्कर में दूसरों की जान जोखिम में डाल देते हैं।
ऐसी ही घटना आज इस हाइवे पर देखने मे आई। बिजवाड़ चौराहे से आगे एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक डंपर चालक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक महिला घायल हो गई
बिजवाड़ पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एसआई राहुल रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआर पेट्रोल पंप के पास एक डंपर चालक MP 09 HJ 1137 ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी मोटरसाइकिल पर सवार मुखराम पिता रतनलाल बंजारा 40 वर्ष बोरानी, किशन पिता श्रीराम मीणा 50 वर्ष बोरानी दोनों लोगों की मौके पर मौत हो गई कमलाबाई पति कल्लू 60 वर्ष बोरानी घायल हो गई। उन्हे उपचार हेतु हंड्रेड डायल के पायलट विकास भाटी आरक्षक भूपेंद्र कन्नौद हॉस्पिटल ले गए समाचार लिखे जाने तक डंपर पकड़ में नहीं आया था।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



