शाम 4 बजकर 40 मिनट पर ली इंदौर के अरबिंदो हॉस्पिटल में अंतिम सांस, कल ट्वीट करके खुद दी थी कोरोना संक्रमित होने की जानकारी

इंदौर / इंडियामिक्स न्यूज़ हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे, कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते….इन अमर पँक्तियों का लेखक आज हमारे बीच से गुज़र गया। देश विदेश में अपनी शायरी के अंदाज़ से दीवाना बना देने वाले व विश्वभर में साहित्य जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के मशहूर शायर ‘”राहत इंदौरी” का आज दुःखद निधन हो गया।
राहत इंदौरी ने स्वयं ट्वीट कर के अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया। ह्रदय रोग के चलते पहले उन्हें सीएचएल हॉस्पिटल भर्ती किया गया था जिसके बाद वहाँ से अरबिंदो में रेफेर कर दिया गया। शाम 4 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें 2 हार्ट अटैक आये थे।
राहत इंदौरी ने ट्वीट में लिखा था कि- कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.’
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



