स्कूल वालों ने निकाला तो वापस भर्ती कराने के लिए कलेक्टर ने डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल पहुंचाया

रतलाम/इंडियामिक्स मध्यप्रदेश के रतलाम में जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने एक छात्र अपने माता पिता के साथ अपने स्कूल की शिकायत लेकर पहुंचा। छात्र का कहना है कि उसे स्कूल से निकाल दिया है उसे स्कूल में बैठने नही दिया जा रहा है ।
जनसुनवाई में रतलाम के उंकाला रोड निवासी बालक कासिम जो कि कक्षा 9वीं का छात्र है। उसको स्कूल वालों ने निकाल दिया तो जनसुनवाई में छात्र अपने माता-पिता के साथ आया। पूरे मामले को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने संवेदनशीलता के साथ सुना और डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड एवं जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा को निर्देश दिए कि वह बालक के साथ रतलाम के माणक चौक स्कूल जाएं बालक को वापस भर्ती करवाएं।

कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर गौड़ स्कूल पहुंचे। जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा अपनी गाड़ी में छात्र को बैठाकर माणक चौक स्थित शासकीय उमावि ले गए और भर्ती करवाया।
दरअसल मामला यह है कुछ समय पूर्व छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। सूत्रों के अनुसार विवाद के बाद उक्त छात्र ने अध्यापकों से बदतमीजी की थी जिसके बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया था। हालांकि पूरे इस मामले के बाद अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन से और बालक के माता पिता को समझाइश दी।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



