सेवा का अनूठा जज़्बा – वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है शिवानी, पैड गर्ल के नाम से है मशहूर, पुलिस प्रशिक्षण ले रही युवतियों में बाँटे सेनेटरी पैड
रतलाम IMN : 17 फरवरी के दिन अपने जन्म दिवस के अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर पैड गर्ल शिवानी सोलंकी ने डीआरपी लाइन में पुलिस प्रशिक्षण ले रही 100 बालिकाओं में अपनी पॉकेट मनी से निशुल्क सेनेटरी पैड बांट कर अपना जन्मदिवस बनाया जिसमें मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास डीपीओ विनीता लौड़ा मैडम की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया
यह कार्यक्रम सुबह 9:00 से 9:30 के बीच हुआ डीपीओ विनीता जी लोढ़ा मेम ने शिवानी की बेहतर सोच की सराहना की व कहां की शिवानी पूरे रतलाम जिले में पैड गर्ल के नाम से फेमस है व आगे जाकर वह महिला और किशोरी बालिकाओं के महावारी स्वच्छता प्रबंधक पर अच्छा कार्य कर रही हैं। पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी ने शिवानी को युवाओं का प्रेरणास्रोत कहा व जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
शिवानी ने बालिकाओं से मासिक धर्म से होने वाली समस्या पर चर्चा की व समस्या का समाधान बताया। शिवानी ने प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड्स वितरण किए। बता दें की शिवानी ने अपने पिछले जन्म दिवस के अवसर 6000 सेनेटरी पैड बांट कर वज्र विश्व रिकॉर्ड बनाया है व संकल्प लेकर रतलाम के विभिन्न ग्राम पंचायत कलमोडा, सेजावता, बिलपांक,ढिकवा, ईश्वरथुनी जामथुन, फतेहगढ़, में लगभग 1 वर्ष में 3000 पैड नी शुल्क वितरण कर चुकी हैं व आगे से बेहतर प्रयास कर रही हैं
इस अवसर पर पर्यवेक्षक एहतेशाम अंसारी, पर्यवेक्षक विनीता सिंधु वीआर यूनिटी ग्रुप मेंबर अंशुल सोनी, योगेश पाटिल, अरुण कामले, प्रिया पाटिल, जया जोशी, राजेश मोठिया, शालिनी सोलंकी, भाविका सोलंकी, रितिका सोलंकी, श्रद्धा सोनी आदि उपस्थित थे