लगातार दो जिला कलेक्टर बदल जाने के बाद भी जनता थी परेशान, ठेकेदार नही ले रहा था सूध, नेताओ व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगा कर थक चुके थे रहवासी, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आने के बाद फिर उठा मामला, कलेक्टर की फ़टकार से काम जोर-शोर से जारी, जनता अपने इस कलेक्टर से खुश, इंडियामिक्स की ख़बर का असर
रतलाम/इंडियामिक्स : शहर में प्रवेश के लिए मुख्य मार्गो मै से एक उँकाला रोड़ का सीसी रोड का कार्य कई माह से बंद होने से जनता और आवागमन करने वाले नागरिकों को रोड के कार्य बंद होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था मिडिया और जनता की ओर से जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया किंतु जनता को सिर्फ आश्वासन मिला था। इस मुद्दे को इंडियामिक्स ने भी कई बार प्रमुखता से उठाया है। जिसका असर अब देखने को मिला है।
थक हार चुके रहवासियों ने मायूस मन से यह मामला एक बार पुनः नवीन कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम तक पहुंचाया जिस पर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उकाला सीसी रोड निर्माण कार्य के जिम्मेदारों को सख्ती दिखाते हुए फटकार लगाई और कार्य जल्द शुरू करने के लिए आदेश दिया ।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की फटकार के बाद से रोड निर्माण जिम्मेदारों ने कलेक्टर को 15 जुलाई तक रोड का कार्य पूरा करने के लिए आश्वत कराया है। जब मीडिया ने उकाला सीसी रोड का जायजा लिया तो रहवासियों ने जानकारी देते हुए बताया की कलेक्टर के आदेश के बाद से ही रोड के कार्य को पूरा करने के लिए रोड निर्माण जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी अब ठीक प्रकार से निभा रहे है। ओर कार्य समय सीमा में पूरा करने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे है।
रहवासियों ने यह भी बताया की रोड बनने से कई प्रकार की समस्याओं से निजात मिल जायेगी और रहवासियों और आवागमन करने वाले नागरिकों को सुविधा मिल सकेगी । प्रसिद्ध गणेश जी के मंदिर पर आने वाले भक्तो को दर्शन के लिए परेशानी नहीं होगी । रोड बनने से रहवासियों में बहुत उत्साह है । रहवासियों ने कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम का मिडिया के समक्ष आभार माना व धन्यवाद ज्ञापित किया।
जानकारी अनुसार रोड निर्माण बंद होने से रहवासियों ने विरोध भी किया था। ओर नगर निगम आयुक्त , एसडीएम , कलेक्टर और तत्कालीन प्रभारी मंत्री ओर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को मामले से अवगत करवाया था किंतु सभी अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया था।