आज ग्यारस पर भगतपुरी के माली परिवार ने किया आयोजन, भजनों पर आनन्द लेते 25 किलोमीटर पैदल रतलाम से बांगरोद पहुँचे भक्त

रतलाम IMN, “करने वाला श्याम-कराने वाला श्याम” की धून में भगतपुरी के माली परिवार ने भगतपुरी से बाबा श्याम मंदिर बांगरोद तक पैदल यात्रा निकाली। जिसमे सेकड़ो की संख्या में भक्त शामिल हुए। भजन गायक शुभम व आकाश द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति ने भक्तों का उत्साह बनाये रखा। आपको बता दे की प्रत्येक ग्यारस का दिन खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए खास दिन माना जाता है।
पद यात्रा में आयोजक माली परिवार के मनीष माली सहित आशीष सोनी, रवि सेन, कार्तिक पाटीदार उपस्थित थे। यात्रा प्रातः 10 बजे भगतपुरी राम मंदिर से निकली जो कि शाम 5 बजे खाटूश्याम मंदिर बांगरोद पहुँची। पद यात्रा का कई स्थानों पर पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया

Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



