30.9 C
Ratlām

जयपुर – वारदात, लुटे मोबाइल बेचने को मेवात भेजने की तैयारी में थे बदमाश

33 मोबाइलों के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार, 300 वारदातें कबूली चोरी की बाइक और नगदी भी बरामद

जयपुर - वारदात, लुटे मोबाइल बेचने को मेवात भेजने की तैयारी में थे बदमाश
जयपुर - वारदात, लुटे मोबाइल बेचने को मेवात भेजने की तैयारी में थे बदमाश 2

IMN – जयपुर (क्राइम) कमिश्नर के अलग-अलग थाना इलाकों में 300 से ज्यादा मोबाइल लूटने वाली गैंग का खुलासा करते हुए शुक्रवार को जवाहर नगर थाना पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से मौके पर 33 मोबाइल, चोरी की बाइक व7600रुपए बरामद किए गए गिरफ्तार आरोपी इसरार अहमद उर्फ ईशान गांधी पथ खोनागोरियां विमल कुमार शर्मा धौलपुर के बसेड़ी मोहम्मद अकरम फकीरों का दीवाना रगड़ विजय सोनी उर्फ चोटी चांदपोल बाजार में मुस्ताक खान हरियाणा के मेवात के रहने वाले है।


डीसीपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जिले में लगातार हो रही मोबाइल लूट की घटनाओं के चलते इस जिले के सभी एस एच ओ और स्पेशल टीम को सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर निगरानी रखने के आदेश दिए थे इस दौरान जवाहर नगर थाने में सब इंस्पेक्टर ताराचंद को सूचना मिली कि शहर में मोबाइल लुटेरे में बाइक चोरी करने वाली गैंग के बदमाश अकरम में विमल सेक्टर दो स्थित पार्क में बैठकर चोरी के सामान को बाहर भेजेंगे ।


उक्त सूचना के बाद थाना अधिकारी अरुण पुनिया स्पेशल टीम लेकर मौके पर पहुंच गए आरोपियों की पहचान के बाद पांचों बदमाशों को पकड़ कर 33 मोबाइल फोन एक चोरी की बाइक 7600रुपए व एक चाकू बरामद किया प्राथमिक जांच में सामने आया कि पकड़े गए सभी बदमाश इसमें के नशे के आदी हैं इसलिए चोरी की बाइक लेकर शहर के अलग-अलग एरिया में घूमकर राज्यों से मोबाइल लूटते हैं इसके बाद उन्हें बेचकर नशा खरीदते हैं लूटे गए मोबाइल ऑफ को मुस्तफा के जरिए मेवात एरिया में बेचते हैं पूछताछ में सामने आया कि उनकी गैंग पर कोटा ट्रांसपोर्ट नगर, आदर्श नगर, जवाहर नगर, मोती डूंगरी, लाल कोठी, मालवीय नगर व जवाहर नगर सर्किल इलाके में अब तक 300 से ज्यादा लूट की वारदातें कर चुकी हैं।

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name
Latest news
Related news