मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी को रोकने के लिए रतलाम पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किया गया एन.डी.पी.एस. हेल्प लाईन नम्बर 7049127867

रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ की ब्रिकी एवं तस्करी को रोकने के लिए अमित कुमार ( S.P. ) जिला रतलाम द्वारा एन.डी.पी.एस. ( N.D.P.S. ) हेल्प लाईन का शुभारंभ किया है। एन.डी.पी.एस. हेल्प लाईन नम्बर 7049127867 पर कॉल करके आम जन अपने आस पास बाजार, शैक्षिणिक संस्थान, कार्य स्थल इत्यादि क्षेत्रों में मादक पदार्थ एमडी, गांजा, चरस, अफीम, डोडाचुरा आदि के बेचने व खरीदने की सूचना दे सकते हैं।
सूचना देने वाले की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। इसके अलावा सही सूचना देने वालों को पुलिस द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत करके युवा पीढ़ी को नशे से दूर और अपने शहर को नशामुक्त कर सकते हैं।