विकास खण्ड सिरमौर के ग्राम पंचायत में शाहपुर सचिव ज्योतिष मिश्रा एवं सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार चरम पर ! अंचलों में सचिवीय सिस्टम पूरी तरह चरमराया !

रीवा / इंडियामिक्स न्यूज़ शासन ने गरीब वर्ग को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर सुलभ कराने का सपना ग्राम में चूर-चूर होता नजर आ रहा है।गरीबों का अपना घर देने का दावा करने वाले प्रदेश के मुखिया भले ही जगह-जगह ढिंढोरा पीटते फिर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण अंचलों के वास्तविक हितग्राहियों को आज तक आवास नहीं मिले हैं।गांव में ऐसे सैकड़ों परिवार हैं जो टूटी-फूटी झोपड़ी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं लेकिन इनके लिए आवास देने के लिए अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं हैं। ऐसे प्रदेश सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।
अनेक हितग्राही हैं जो कच्चे मिट्टी के मकान में रहते हैं, हितग्राही छप्पर की जगह बरसादी तिरपाल खींचकर रह रहे हैं।अंचलों में सचिवीय सिस्टम पूरी तरह चरमराया हुआ है । ऐसा मामला सिरमौर विकास खण्ड के शाहपुर पंचायत के गांव बरहदी के पोखर टोला वार्ड 1 में आदिवासी परिवार में देखने को मिला है जहाँ एक हैंडपम्प के सहारे 100 लोग पानी भरते है जहाँ हैंडपम्प में बहु बेटियां महिलाएं सुबह से पानी ठोते ठोते लाज शर्म जा रही है ।
राशन की दुकान 2 किलो मीटर दूर होने के चलते लोगो को आने जाने में बहुत कठिनाइयां हो रही है 1 वार्ड में 400 लगभग रहते है 200 के करीब घर बने है 5 लोगो पीएम आवास के पक्के मकान बने इसके अलावा पूरा टोला कच्चे मकान वंशदे पक्के मकान को तरस गए
मुन्ना कोल ,रमेश कोल ,कलावती कोल अन्य कच्चे मकान के हितग्राहियो,द्वारा बताया कि घर पूरी तरह से जर्जर और गिरने के कगार पर घर पर शितन्गी आ गई है हर साल मरामत करवाते इसके बाद रहने लायक होता है त्रिपाल लगाकर गुजर वासर कर रहे जिन्हें पीएम आवास का लाभ नसीब नही हुआ
ओडीएफ मिशन गांव में शौचालय नही
सिरमौर जनपद के शाहपुर ग्राम के गांव बरहदी पोखर टोला में खुले में ओडीएफ मिशन गांव में शौचालय नही है बहु बेटियां खुले में शौच जाने को मजबूर है छोटे लाल कोल ,दशोमत कोल ,छोटन कोल,रमेश कोल, राजू कोल ,रहीश कोल बताया कि शौचालय आज भी नही है सरपंच द्वारा बनवाने की बात किये थे मटेरियल भी गिरवाया गया और स्वयं की मजदूरी से गड्ढे खोद लिया गया बाद में मटेरियल भी उठवा ले गए ऐसे में आदिकांश लोग खुले में शौच करने को मजबूर है जिनके बनाये भी गए है वह उपयोग लायक नही है मुन्ना कोल की शौचालय बनी थी जिसके तरवाज़े उड़ गए शौचालय में कटिया मटेरियल का उपयोग हुआ है
दशोमत और देवन कोल का कहना है यहाँ के सचिव कभी भी इस गांव में समस्या की सुनने की बात देखने तक नही आये ।
अन्य प्रदेश से आये प्रवासी मजदूर को न रोजगार न ही राशन हुआ नसीब पोखरी टोला में अन्य प्रदेश से गांव है जिनमे अशोक कोल और सन्तोष कोल पूना से आये जबकि ,सुमन कोल और अखिलेश कोल राजस्थान से जिन्हें न तो रोजगार मिल न तो राशन नसीब हुआ ।छोटन कोल के घर से रमेश के घर तक पीसीसी सड़क नही पहुचाई गई जिससे कीचड़ युक्त से लोग मुसबित का सामना करना पड़ता है ।
जनपद सिरमौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शाहपुर में गरीबों के हक को लील गए सरपंच एवं सचिव भ्रष्टाचार की एक अपनी सीमा होती है परंतु सरपंच सचिव द्वारा गरीबों के आवास एवं शौचालय जैसी योजनाओं मे भी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे अधिकारी मूक बधिर बने हुए हैं ।