अज्ञात चोरों ने उपल एजेंसी बजाज शोरूम में बोला धावा ₹100000 रु से अधिक नगदी की पार

रीवा / इंडियामिक्स न्यूज़ ।बीती रात अज्ञात चोरों ने उप्पल एजेंसी बजाज शोरूम नए बस स्टैंड के पास में चोरी घटना का अंजाम दिया है अज्ञात चोर शोरूम में घुसकर ₹100000 से अधिक नकदी पार किया है ।
इस घटना की रिपोर्ट उपल एजेंसी के मालिक गौरव उप्पल विक्की ने सामान थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत मौके में सामान पुलिस थाना के टीआई सुनील गुप्ता पुलिस टीम के साथ पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं बताया जाता है कि उप्पल एजेंसी के पीछे एग्जास्ट का पॉइंट था उसी रास्ते से चोर शोरूम के अंदर प्रवेश कर गए और घटना को अंजाम दे दिया
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



