सेमरिया रोड पर पेट्रोल पम्प के पास कॉलर को एक तीन साल का बच्चा मिला हैं। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100…

सतना / इंडियामिक्स न्यूज़ दिनाँक 24-09-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सतना थाना कोलगंवा के अंतर्गत सेमरिया रोड पर पेट्रोल पम्प के पास कॉलर को एक तीन साल का बच्चा मिला हैं। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 06 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक सत्य नारायण गर्ग, आरक्षक सुधीर सिंह और पायलेट अजय शुक्ला ने मौके पर पहुँच कर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बच्चे के परिजनों की तलाश की, बच्चे के परिजनों के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत बच्चे को उनके सुपुर्द किया गया ।
प्राप्त जानकारी अनुसार बच्चा प्रियान्शु पिता प्रहलाद उम्र 03 वर्ष निवासी ग्राम कोलगंवा घर से दूर निकल कर घर का रास्ता भटक गया था । डायल -100 एफ़आरव्ही स्टाफ द्वारा बच्चे को सत्यापन उपरांत उसकी माता के सुपुर्द किया गया ।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



