बड़नगर मेकल रात्रि को शिक्षक कालोनी स्थित घर से आईपीएल का सट्टा करते हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ा
बड़नगर / इंडियामिक्स न्यूज़ | विजय सौलंकी उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय , जिला उज्जैन के द्वारा अवैध जुए | सट्टे की गतिविधियों रोकने हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय ( ग्रामीण ) श्री आकाश भूरिया के निर्देशन में व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री घनश्याम बामनिया के मार्ग दर्शन में उप निरीक्षक जीवन भिडोरे व टीम ब्दारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 23.09.2020 को रात्रि मे शिक्षक कालोनी स्थित घर से आईपीएल का सट्टा करते हुए तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया ।
सट्टा संबंधी सामग्री लेपटोप आदी जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया । दिनांक 23.09.2020 को पुलिस बड़नगर को भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शिक्षक कालोनी निवासी टिकू चावला के घर पर कुछ लोग आईपीएल का सट्टा कर रहे है ।
सूचना पर बड़नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर टिंकु चावला के घर दबीश दी गई तथा विकास पिता श्यामलाल हांडा जाति पंजाबी 35 वर्ष निवासी सरस्वती नगर करमदी रोड़ थाना माणकचौक रतलाम , दिनेश पिता राजाराम हांडा जाति पंजाबी 37 वर्ष निवासी चमारिया नाका करमदी रोड़ थाना माणक चौक रतलाम एवं मकान मालिक आधार उर्फ टिंकु पिता सुरजीत सिंह चावला जाति पंजाबी 43 वर्ष निवासी शिक्षक कालोनी बड़नगर को पकड़ा गया तथा 01 लेपटॉप मय चार्जर , कीबोर्ड , माऊस , 04 कीपेड वाले मोबाईल , 01 विवो कंपनी का एड्रॉईड मोबाईल , 01 केल्कुलेटर , 01 डायरी , 02 पेन जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही मे उनि जीवन भिडोरे उनि सुरेन्द्र सिंह गरवाल , आर.विजय जाट , नितेश , संदीप , सै . बनेसिंह की सराहनीय भुमिका रही है ।