उज्जैन की कृषि उपज मंडी के सामने आज एक बाइक सवार युवास को कार ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ शनिवार की दोपहर में उन्हेल कृषि उपज मंडी के सामने नागदा से उज्जैन आ रही एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाईक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि जमालपुर निवासी कुलदीप पिता सुमेर सिंह किसी काम के लिए उन्हेल आया था। जब वह कृषि उपज मंडी के सामने से बाईक पर सवार होकर निकल रहा था तभी तेज रफ्तार से आई कार ने रौंद दिया ओर कार चालक फरार हो गया। मौके पर पुलिस पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।