माधव नगर थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की रोजाना होती प्रातः कालीन गणना। अनुशासन की मिसाल पेश की गयी

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़इ स समय माधव नगर थाना पुलिस पूरी तरह अपराधों के प्रति बिल्कुल दमदारीसे विरोध में कार्य कर रही।
कई गुंडे अपराधी बदमाश माधव नगर थाना क्षेत्र छोड़कर अन्य क्षेत्रों में अपना निवास कर लिया है आज सुबह जब हमारी मीडिया की टीम माधव नगर थाना पर पहुंची तो देखा प्रात कालीन गणना हो रही थी जब हमने 1 पुलिसकर्मी से पूछा उन्होंने बताया रोजाना हमारे थाने पर हमारे थाना प्रभारी प्रात कालीन गणना करते हैं
यदि समय पर नहीं आते तो अनुपस्थिति दर्ज होने में समय नहीं लगता इस कारण सभी नियम के अनुसार समय के पहले ही थाने पर पहुंच जाते हैं
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



