घर के सभी परिजन बाहर थे इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। कालूराम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है

उज्जैन / इंडियामिक्स न्यूज़ महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया में एक कच्चे मकान में गैस की टंकी फट जाने के कारण विस्फोट हो गया। हादसे में घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सभी परिजनों के घर से बाहर होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है।
दरअसल पूरा मामला महिदपुर तहसील के ग्राम पंचायत पाडलिया का है। जहां शनिवार दोपहर को कालूराम पिता नानुराम चंद्रवंशी के घर पर अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई। करीब आधे घंटे तक घर का सारा सामान आग की लपटों में जलता रहा।
जिसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया। कालूराम ने बताया कि हादसे में 6 क्विंटल सोयाबीन, 5 क्विंटल गेहूं, एक बाइक, टीवी सहित घर के घरेलू उपकरण बिस्तर आदि सब जलकर खाक हो गया। इतना ही नहीं घर के सभी परिजन बाहर थे इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है। कालूराम ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
Website Design By
KAMAKSHI WEB
CONTACT : +91-9753910111



